Stock Market News: शेयर मार्केट की बात करे तो निफ्टी 50 में 178.35 अंकों की गिरावट के साथ (निफ्टी50) 23,381.60 पर बंद हुई है और सेंसेक्स 548.39 अंकों की गिरावट के साथ sensex 77,311.80 पर बंद हुआ है।
आज सभी सेक्टर में गिरावट रही रियल्टी शेयरों और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई
News
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एक बयान आया और स्टॉक मार्केट धराशाई हुआ उन्होंने बताया स्टील और एल्युमीनियम के सभी आयातों पर 25% टैरिफ की घोषणा करेंगे।
राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका पर जो भी देश टैरिफ लगाएगा उसके खिलाफ हम भी टैरिफ लगाएंगे

RBI मॉनेटरी पॉलिसी: लोन सस्ते हो सकते है क्योंकि आरबीआई ने (7 फरवरी) को ब्याज दर 0.25% घटाकर 6.25% कर दी अगर ब्याज में कटौती होती है तो लोन सस्ता होता है, अगर लोन सस्ता होता है तो लोन लेने वाले ग्राहकों भी फायदा होता है और होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन लेने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती है और होम लोन सस्ता होता है तो रियल एस्टेट में तेजी आती है, कार लोन सस्ता होता हैं तो ऑटो सेक्टर को फायदा होता है, पर्सनल लोन सस्ता होता है तो कंज्यूमर आइटम्स की डिमांड बढ़ती है, ओवरऑल लोन सस्ता होता है तो शेयर मार्केट के लिए भी अच्छा माना जाता है।
Ircon International: कंपनी को सेंट्रल रेलवे से ₹194 करोड़ का ऑर्डर मिला
Doller आज हमारा रूपी ने नया low बनाया और डॉलर लगातार मजबूत होता जा रहा है और हमारा रूपी कमजोर होता जा रहा है।
Transformers: कंपनी ने 8 जनवरी 2025 को ऐलान किया था कि यह कंपनी 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी और Ex date 14.02.2025 रखी है तो आप भी इस कंपनी का 1 शेयर बोनस लेना चाहते है तो 14 फरवरी 2025 से पहले इस कंपनी का 1 शेयर लेना होगा।
Gold price: भारत में सोने का दाम लगातार बढ़ रहे हैं और इस साल 11% का उछाल आया और 1 महीने में 9% की तेजी आई।

Stock Update
Varun Baverages: का नेट प्रॉफिट(QoQ) 68.84% गिरकर ₹196 करोड़ हुआ और रेवेन्यू (QoQ) 23% गिरकर ₹3,689 करोड़ हुआ ।
Trent share price: टाटा की ट्रेंट कंपनी का शेयर लगातार टूट रहा है और 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है
Eicher Motors Q3 Results: आयशर मोटर्स Q3 परिणाम: शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 17.5% बढ़कर 1,170.5 करोड़ रुपये हुआ।
Nykaa Q3 Results: शुद्ध लाभ (QoQ) 100% बढ़कर ₹26 करोड़ हो गया; राजस्व में (QoQ) 20% की बढ़ोतरी