Stock Market Update: 20/01/2025 Monday, स्टॉक मार्केट में अच्छी तेजी देखने मिल रही है Nifty50 में 141 Point की तेजी के साथ 23,344.75 पर बंद हुआ और sensex में 454.11 प्वाइंट के साथ 77,073.44 पर बंद हुआ।
Bank of Maharashtra:
Bank of Maharashtra: आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 1.38% की उछाल के साथ ₹52.10 पर बंद हुआ है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अभी नतीजे भी जारी किए थे और कंपनी के आय और शुद्ध मुनाफे में भी अच्छा उछाल देखने मिल रहा है।
आगे कैसा रहेगा बैंक ऑफ महाराष्ट्र ग्रोथ और नतीजे: तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र मैनेजमेंट के अनुसार, ग्रोथ की बात की जाए तो 16-17% की दर से ग्रोथ कर रही है,आने वाली तिमाहियों में एसेट क्वालिटी में और सुधार दिखेगा, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के CEO का कहना है कि हमारी बैंक रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर ज्यादा फोकस कर रही है
टेलीकॉम शेयर में उछाल
आज आपने देखा होगा कि टेलीकॉम कंपनियों के शेयर में बहुत ही अच्छी तेजी देखने मिली, (Vodafone idea) वोडाफोन आइडिया शेयर में 9%, (Airtel) एयरटेल शेयर में 0.77% और (Tata Teleservices Maharashtra Ltd ) TTML शेयर में 13% की उछाल क्योंकि टेलीकॉम कंपनियों को AGR (Adjusted Gross Revenue) बकाए पर बड़ी राहत दे सकती है सरकार, टेलीकॉम कंपनियों पर 1.47 LK Cr का AGR बकाया, इस फैसले से टेलीकॉम कंपनियों को ₹1 लाख करोड़ की बड़ी राहत मिल सकती है जिसमें वोडाफोन आइडिया को ₹52,000 करोड़, एयरटेल कंपनी को ₹38,000 करोड़ और TTML को ₹14,000 करोड़ की राहत
Kalyan Jewellers share में उछाल
Kalyan Jewellers share में उछाल: कल्याण ज्वैलर शेयर में आज 6% की उछाल के साथ ₹530 पर बंद हुआ है हालांकि इस कंपनी का शेयर में लगातार गिरावट हो रही थी क्योंकि मोतीलाल ओसवाल AMC के फंड मैनेजर को रिश्वत देने का आरोप लगा था, रिश्वत का आरोप ऐसा लगा था कि मोतीलाल ओसवाल AMC के फंड मैनेजर रिश्वत देके कल्याण ज्वैलर शेयर में निवेश करे, हालांकि कल्याण ज्वैलर कंपनी के प्रमोटर भी साफ मना कर दिया है कि हमने ऐसी कोई रिश्वत नहीं दी है और मोतीलाल ओसवाल AMC ने भी साफ मना कर दिया कि हमे ऐसी कोई रिश्वत नहीं दी है इस लिए आज शेयर में उछाल आई।
wipro share price में क्यों आई उछाल: विप्रो शेयर में आज 6% की आई उछाल क्योंकि कंपनी ने अभी Q3 के नतीजे जारी किए और नतीजे अनुमान से ज्यादा अच्छा देखने मिला, कंपनी का आय का अनुमान 22.23KCr था लेकिन आया 22.32KCr और कंपनी का नेट प्रॉफिट की बात की जाए तो ₹3,367 करोड़ हुआ पिछले क्वार्टर में ₹3,227 करोड़ हुआ था।
IPO: आज Laxmi Dental का IPO 27% की लिस्टिंग साथ खुला और बाद 5% चढ़ा लेकिन मार्केट बंद होते होते वापस नीचे आ गया और ₹550.55 पर बंद हुआ।
United Breweries Ltd: यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड का शेयर में 5% बढ़ोतरी देखने मिली क्योंकि यूनाइटेड ब्रुअरीज ने फैसला लिया है कि वो वापस बीयर की सप्लाई तेलंगाना में शुरू करेगी।
Zomato share: Zomato शेयर में आज 7% की गिरावट आई क्योंकि जोमैटो कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 57% (YOY ) की गिरावट आई पिछले साल कंपनी ₹138 करोड़ का मुनाफा दिखाया था और इस क्वार्टर में सिर्फ ₹59 करोड़ का मुनाफा हुआ है।
IDBI Bank: idbi bank ने आज नतीजे जारी किए और IDBI BANK का मुनाफा ₹1458 करोड़ से बढ़कर ₹1908 करोड़ हुआ ( YoY ), Net NPA 0.20% से घटकर 0.18% ( QoQ) हुआ, ग्रॉस NPA 3.68% से घटकर 3.57% (QoQ) हुआ, Net Interest Income ( NII) ₹3434 करोड़ से बढ़कर ₹4228 करोड़ हुआ ( YoY)।
Sugar Stocks Focus: आज Balrampur Chini, Shree Renuka Sugars, Dalmia Bharat Sugar & Industries, DCM Shriram Industries, Dhampur Sugar Mills,Dwarikesh Sugar Industries के शेयर में अच्छा उछाल देखने मिला क्योंकि सरकार के द्वारा 2024-25 के सीजन के लिए 10 लाख टन शुगर एक्सपोर्ट की मंजूरी मिली है, सरकार ने चीनी सीजन 2023-24 में एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगा दी थी।